लक्ष्मी मित्तल का जन्म सादुलपुर, राजस्थान में हुआ। वे विश्व की विशालतम स्टील कंपनी आर्सलर मित्तल के चेयरमैन व सी.ई.ओ. हैं।
उन्होंने कोलकाता के सेंट जेवियर कॉलेज से स्नातक की उपाधि ली व भारत में पारिवारिक इस्पात व्यवसाय से अपने करियर की शुरूआत की। उन्होंने 1976 में मित्तल स्टील कंपनी की स्थापना की।
वे एक लोकोपकारी होने के साथ-साथ अनेक ट्रस्टों से जुड़े हुए हैं। वे पाकिस्तान की 'फॉरेन इन्वेस्टमेंट काउंसिल', साऊथ अफ्रीका की 'द इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट काउंसिल', द वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम इंटरनेशनल बिज़नेस काउंसिल व इंटरनेशनल आयरन एंड स्टील इन्स्टीटयूट्स कमेटी के सदस्य हैं। वे आई सी आई सी आई में ICICI बैंक लिमिटेड. के डायरेक्टर हैं तथा अमरीका के कैलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट सिटीग्रुप के इंटरनेशनल एडवाइज़री बोर्ड की सलाहकार समिति में भी हैं।
लक्ष्मी मित्तल ने भारत में खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए 'मित्तल स्पोर्ट्स फाउंडेशन' की स्थापना की है।
इसके अतिरिक्त शिपिंग, बिजली उत्पादन व वितरण तथा खनन कार्यों से भी जुड़े हैं। यद्यपि वे एक एन.आर.आई.हैं किंतु दिल से सच्चे भारतीय हैं।