इस पुस्तक में शौर्य और बलिदान की ऐसी एक-से-एक अनूठी कहानियां संजोई गई हैं, जिनमें कहीं इतिहास के अनलिखे पन्नों की झलक है, तो कहीं प्राचीन युग के उन महान चरित्रों की दास्तान, जिन्होंने न्याय और सच्चाई के लिए भीषण लड़ाइयां लड़ी और अपने प्राणों का बलिदान करके भी मानवता की रक्षा की। इनमें कहीं वीरतापूर्ण युद्धों की ललकार और तलवारों की झनकार सुनाई देगी, तो कहीं आजादी के लिए जान हथेली पर लेकर लड़ने और हंसकर फांसी का फंदा चूमने वाले शहीदों के उद्गार, जिन्हें याद करते ही हमारी आंखें भीग जाती हैं और सिर आदर से झुक जाता है।
सच तो यह है कि हजारों बिजलियों की कड़क जैसे अपने असाधारण शौर्य और साहस से नए युग का इतिहास लिखने वाले इन महान वीरों के पराक्रम के कारण ही आज हम आज़ाद हैं और स्वतंत्र हवा में सांस ले पा रहे हैं। उम्मीद है, 'शौर्य और बलिदान की अमर कहानियां' पुस्तक को पढ़कर बाल पाठकों के मन में भी जीवन में कुछ नया कर गुज़रने तथा बड़ी-से-बड़ी चुनौतियों का हंसकर मुकाबला करने का जज्बा पैदा होगा। वे इन भावपूर्ण कहानियों के जरिए सीखे हुए सच्ची वीरता और साहस के पाठ कभी भूलेंगे नहीं।