'निठल्ला चिंतन' एक चिकित्सक के चिंतन में विभिन्न मानवीय विचारों जैसे कि धर्म, आध्यात्म, विज्ञान, महामारी, हिंसा, इत्यादि के काब्यात्मक एवं वैज्ञानिक सृजन का प्रयोग है, जो मनुष्य के विलक्षण चिंतन की एक नई अनुभूति करवाता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण एक अनूठा सृजनात्मक चिंतन भी तैयार करता है, जो हमारे विचारों की वैज्ञानिक विश्लेषण से उत्पन्न सवालों के जवाब ढूंढते हुए सृजन की नई धाराओं में भी प्रकट हो सकता है।
Related Subjects
Poetry