कश्मीर का सच' पुस्तक नहीं दस्तावेज है। यह वादियों की ठंडक और मिजाज की गर्मी का अहसास कराती है। पुस्तक उन सवालों का भी जवाब देती है, जिसने धरती के इस 'स्वर्ग' को वर्तमान स्थिति में पहुँचाया। किताब का हर अध्याय एक नई कहानी को पिछली कहानी से जोड़ते हुए सामने लाता है।
आधुनिक भारत के इतिहास और कश्मीर पर मौलिक अंश पढ़ने, लिखने तथा शोध करने वाले विद्यार्थियों और रुचिधरताओं के लिए भी यह किताब मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा निश्चित ही यह उनके लिए एक सहेज के रखे जाने वाला अनमोल उपहार है।
नवीन जी की कश्मीर और कश्मीर के इर्द-गिर्द के घटनाक्रमों पर विशेष रुचि का ही परिणाम पुस्तक 'कश्मीर का सच' है।
Related Subjects
History